आजमगढ़ : किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा और वहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा और वहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

ये भी पढ़ें- SSP कार्यालय फरयादी लड़की ने खाया जहर या खाकर आई थी जहर, हाथ पर लिखकर लाई थी जहर खाने की बात

आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में खड़ी फसल नुकसान करने के खिलाफ आंदोलित किसानों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स व जिला प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया, जिसमें कई किसान बुरी तरह चोटिल भी हो गयें। लाठीचार्ज के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।

हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। अपनी मांग को लेकर विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस की बर्बरता को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर किसानों को उनके हक का मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी रहेगी। प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया है उसके विरोध में समाजवादी पार्टी के द्वारा विरोध किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंप दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button