आज़मगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण
दो दिन लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए आजमगढ़ जिले के उप जिलाधिकारी सदर ने चौक पर स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।
दो दिन लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए आजमगढ़ जिले के उप जिलाधिकारी सदर ने चौक पर स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सब्जी की दुकान पर भीड़ जमा हो रही है। इसको देखते हुए उन्होंने शहर के 2 बड़े खुले स्थानों पर सब्जी मंडी बनाने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें-मुनक्के का पानी पीने से होते हैं ये गजब के फायदे
जनपद आजमगढ़ में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है और आए दिन मौतें भी हो रही हैं। शनिवार व रविवार दो दिन लॉकडाउन के चलते आज जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी सदर राजीव रतन सिंह निकले और शहर के मुख्य चौक पर स्थित सब्जी मंडी पहुंचे और निरीक्षण में पाया कि सब्जी मंडी कन्जेस्टेड होने के कारण यहां पर काफी भीड़ जमा हो जा रही है।
इसको देखते हुए उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर में दो जगह अठवारिया का मैदान और वेस्ली इंटर कॉलेज में सब्जी मंडी लगेगी । जहां से लोग खरीदारी करेगें। उप जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारियों से इस संबंध में बात की गई है और वह सहमत हैं। सब्जी मंडी शहर के दो खुले स्थानों पर अब लगाई जाएगी।
Report-aman gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :