आजमगढ़: गोरखपुर हाईवे पर बालू से लदे ट्रक और मजदूरों से भरी मैजिक में हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत- 5 घायल
आजमगढ़ (Azamgarh) से गोरखपुर हाइवे पर जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत बगहीदाड़ पुल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना (road accident) में बालू लदे ट्रक व मजदूरों से भरे मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई।
आजमगढ़ (Azamgarh) से गोरखपुर हाइवे पर जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत बगहीदाड़ पुल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना (road accident) में बालू लदे ट्रक व मजदूरों से भरे मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। बीती रात करीब 11:30 बजे का मामला बताया जा रहा है। सूचना पाते ही मौके पर जीयनपुर कोतवाली व मुबारकपुर कोतवाली ने पहुंचकर बचाव व राहत का कार्य चलाया और हताहतों को अस्पताल भेजा गया। मौत व घायलों के बारे में जीयनपुर पुलिस के अनुसार 3 की मौत हुई थी और 5 जख्मी हुए। हालांकि स्थानीय लोग 10 के मौत की बात कह रहे थे। लेकिन पुलिस के अनुसार देर रात तक वह मौजूद थे, जिसमें 3 की ही मौत की बात है।
अस्पताल में पोस्टमार्टम में एक अन्य शव अज्ञात में हैं, जिनके इन्हीं के साथी होने की बात कही जा रही ही। फिलहाल, परिजनों का इंतजार हो रहा था। ट्रक चालक विपिन चौहान पुत्र अज्ञात निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया उम्र 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी और ट्रक पर सवार 02 खलासी धर्मेद्र पुत्र रामदास गोंड़ निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया उम्र 22 वर्ष ( खलासी) चोट- हाथ और पैर में चोट है व अकरम पुत्र इम्तियाज निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया उम्र 22 वर्ष (खलासी) चोट- चेहरे ,हाथ ,सिर में चोट है।जबकि मैजिक गाड़ी पर सवार सुक्खू मिस्त्री उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र बोरड़ निवासी कादीपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी की भी मौके पर मृत्यु हो गयी और मैजिक गाड़ी पर सवार चालक सहित कुल 05 को घायलावस्था में सदर हॉस्पिटल आज़मगढ़ लाया गया, जिसमें एक और व्यक्ति रमेश भारती उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कादीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी की भी मौत हो गयी और घायल 04 अन्य व्यक्तियों- दिलीप पटेल पुत्र छेदी लाल निवासी खासेपुर थाना रोहानिया जिला वाराणसी उम्र 22 साल, तेजबहादुर पुत्र सुखु बिंद निवासी कादीपुर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र 26 साल, बृजेश पुत्र सोमारू बिन्द निवासी कादीपुर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र 32, प्रदीप पटेल पुत्र मून लाल निवासी सुंदरपुर थाना लंका वाराणसी उम्र 21 साल (ड्राइवर) घायल हैं।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर में हनुमान मंदिर की जर्जर व्यवस्था को देख कर किराएदार व कब्जाधारी कर रहे राजनीति
चालक सहित मैजिक सवार कुल 06 मजदूर गोरखपुर में एक मकान निर्माण में मजदूरी करके वापस अपने गाँव कादीपुर थाना रोहनियां वाराणसी को आ रहे थे, जिनका एक्सीडेंट ट्रक से हो गया।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस, माता-पिता की पूजा कर खिलाई मिठाई
इस प्रकार ट्रक चालक व मैजिक गाड़ी सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ( कुल 03) की मृत्यु हो गयी। ट्रक सवार 02 खलासी और मैजिक सवार 04 व्यक्तियों (कुल 06) घायल हैं। जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल आज़मगढ़ में चल रहा था।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता जिला आजमगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :