आजमगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सदर सीट के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव की रिपोर्ट

आजमगढ़ राजनीतिक दृष्टिकोण से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी दोनों ही इस जिले को अपना गढ़ मानती है 10 विधानसभाओं में कभी 9 विधानसभा अकेले ही समाजवादी पार्टी जीती है तो कभी बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना परचम 6 सीटों तक लगाया पूर्वांचल के लिए आजमगढ़ हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

आजमगढ़ राजनीतिक दृष्टिकोण से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी दोनों ही इस जिले को अपना गढ़ मानती है 10 विधानसभाओं में कभी 9 विधानसभा अकेले ही समाजवादी पार्टी जीती है तो कभी बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना परचम 6 सीटों तक लगाया पूर्वांचल के लिए आजमगढ़ हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

खास तौर पर समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए आजमगढ़ में कुल 2 लोकसभा के साथ 10 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें से पांच सदर लोकसभा में और पांच लालगंज संसदीय क्षेत्र में जहां तक सदर सीट की बात है लगातार आठवीं बार समाजवादी पार्टी के दुर्गा प्रसाद यादव ने इस सीट पर कब्जा जमा रखा है। और अभी भी वर्तमान में सदर विधानसभा से विधायक हैं।

2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे जहां तक इस इलाके की में विकास की बातें है। तो समाजवादी पार्टी की सरकार में यहां नई चीनी मिल का जीर्णोद्धार राजकीय मेडिकल कॉलेज मिनी पीजीआई सहित पैरामेडिकल कॉलेज सड़कों का जाल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आजमगढ़ से जोड़ते हुए गाजीपुर तक पहुंचाने का कार्य हुआ।

लेकिन 2017 के बाद से स्थानीय विधायक दुर्गा प्रसाद यादव का कहना है। कि सरकार के रूखे रवैया के कारण यहां पर कोई विकास का कार्य नहीं हो सका अपनी विधायक निधि से जो भी मदद कर सकता था की गई है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय बालिका में कॉलेज मैं अनुदान देने की बात हो सड़कों के लिए खड़ंजा और सीसी रोड के लिए अपनी निधि से उन्होंने पैसा दे रखा बिजली के लिए जगह-जगह ट्रांसफार्मर और केबल लगवाने का कार्य किया सिंचाई और पेयजल के संदर्भ में उन्होंने कहा की दौरान नहरों की साफ-सफाई और पीने के लिए स्वच्छ जल व्यवस्था और हैंड पाइप का वितरण निधि से किया।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरोना जैसी भयंकर महामारी में अपनी निधि से दो बार 25-25 लाख रुपए की मदद भी की गयी और ऑक्सीजन प्लांट में निधि से 2500000 रुपए जिस में सम्मिलित है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के रन अप कैंडिडेट अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा का कहना है कि 8 बार से सदर विधायक के पद पर का बीज है।

जब इनकी सरकार थी तब भी और अब इनकी सरकार नहीं है तब एक ही रवैया रहा है कोई विकास का कार्य ऐसा नहीं किया गया जो दिखे सिर्फ अपने लोगों और अपने चाहने वालों तक ही मदद कर रखी है सड़कों की हालत बद से बदतर रही पानी की व्यवस्था सिंचाई व्यवस्था में भी कोई खास योगदान नहीं दिखा हमारी सरकार ने चाहे वह यूनिवर्सिटी खोलने का काम हो चाहे वह लिंक एक्सप्रेस हुए हो एक्सप्रेसवे हो का जाल बिछाया है।

गांव गांव में बिजली पहुंचाई है स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अस्पताल 100 बेड के थे उन्हें 200 बेड का कराया गया है। दवाएं और उपचार प्राथमिकता पर कराया जाता है सदर विधायक के जो भी दावे हैं वह सरकार द्वारा किए गए कार्य को अपना बताते हैं उनके सारे दावे फेल हैं उनकी निधि से जो भी कार्य हुए होंगे वह कहीं दिखते नहीं।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

 

Related Articles

Back to top button