आजमगढ़: कांग्रेसियों का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। आजमगढ़ में जहां कल 4 विधानसभा के बाद आज कांग्रेसियों ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। आजमगढ़ में जहां कल 4 विधानसभा के बाद आज कांग्रेसियों ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया। महंगाई के विरोध को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं आजमगढ़ जिला प्रभारी ने बताया कि जिस तरह कांग्रेस ने 1942 में अंग्रेजो से कहा कि भारत छोड़ो उसी तरह हमारी आज की मांग है भाजपा गद्दी छोड़ो। हमारी पार्टी कांग्रेस ही केवल सरकार का विरोध कर रही है।
सपा-बसपा ने कभी सरकार का विरोध नहीं किया, चुनाव आते ही ये लोग मैदान में उतरेंगे। किसान सड़क पर है, नौजवान बेरोजगार है, सरकार आम आदमी से दूर केवल पूंजीपतियों का भला कर रही है। महंगाई चरम सीमा पर है जिस पर सरकार नाकाम हुई है ऐसे में सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
रिपोर्ट-अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :