आजमगढ़ : DM से मिलने जा रहे सपा विधायक को पुलिस ने रोका, कलेक्ट्रेट गेट पर हुआ हंगामा
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट गेट पर आज उस समय हंगामा हो गया जब सपा के विधायक व वरिष्ठ नेतागण प्रतिनिधि मंडल के रूप में डीएम से मिलने के लिए जा रहे थे।
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट गेट पर आज उस समय हंगामा हो गया जब सपा के विधायक व वरिष्ठ नेतागण प्रतिनिधि मंडल के रूप में डीएम से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने तेरे रास्ते से ही जाने की बात कह कर उनको रोक दिया। इस दौरान अंदर जाने को लेकर नेताओं और शहर कोतवाल में नोंक झोंक हो गई। अपना अपमान बताते हुए इसके विरोध में सपा नेताओं ने गेट पर भी धरना दे दिया और जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक अतरौलिया संग्राम यादव, विधायक निजामाबाद आलम बदी, विधायक गोपालपुर नफीस अहमद, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ विधायक भी इस दौरान मौजूद थे लेकिन कोतवाल ने अभद्रता से बाहर निकलने को कहा जो जनप्रतिनिधियों का सरासर अपमान है। विधायकों ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधायकों के सम्मान की बात करते हैं तो एक कोतवाल क्यों इस प्रकार से बेइज्जत कर सकता है। सपा नेता मौके पर ही धरने पर बैठे रहे और डीएम को यहीं पर बुलाने की मांग करते रहे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर सीओ सिटी व एडीएम प्रशासन भी आए और कहा कि अगर ऐसी बात है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं लेकिन विधायक गण डीएम को यहीं पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। कई घंटे तक पुलिस प्रशासन मनाने में जुटी रहा सपा नेताओं ने तत्काल रुप से कोतवाल को हटाने की मांग की। बता दें कि जिस रास्ते से सपा का प्रतिनिधिमंडल जाने की कोशिश कर रहा था उसको केवल प्रशासन के अधिकारी अपने उपयोग में लेते हैं और गेट बंद करके आम लोगों के लिए वहां जाने से मना ही का निर्देश है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :