आजमगढ़: दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखों के गोदामों पर पुलिस की नजर टेढ़ी

आजमगढ़ में दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखों के गोदामों पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है। पुलिस ने जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ ही शहर के कई घनी आबादी के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में बिना लाइसेंस के आतिशबाजी के संग्रह का मामला सामने आया।

आजमगढ़ में दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखों के गोदामों पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है। पुलिस ने जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ ही शहर के कई घनी आबादी के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में बिना लाइसेंस के आतिशबाजी के संग्रह का मामला सामने आया।

पुलिस ने कई बोरों में माल को बरामद किया मामले में एसपी का कहना है कि फिलहाल कार्यवाही जारी है और सब का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है और जो लोग हिरासत में लिए गए हैं उनसे पूछताछ करके और लोगों को भी जो इसमें दोषी हैं उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। किसी को भी अवैध रूप से आतिशबाजी के गोदाम को बनाने की छूट नहीं मिलेगी।

सुल्तानपुर: मजदूरी करके लौट रहे दलित की पिटाई से गाँव में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरी कहानी

बता दे कि आजमगढ़ में पिछले वर्ष ही शहर के मुकेरीगंज में घर में आतिशबाजी के अवैध गोदाम बनाने से उसमें विस्फोट के चलते 13 लोगों की मौत हो गई थी इसीलिए प्रशासन इस बार सतर्कता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहा है। खास बात है कि इस बार भी शहर के जिन इलाकों में अवैध रूप से पटाखे बरामद हुए हैं वह भी घनी आबादी और तंग गलियों के बीच ही स्थित हैं।

अमन गुप्ता 

Related Articles

Back to top button