आजमगढ़ : पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो लोगों से करते थे लूटपाट

आजमगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो एकांत रास्ते में पैदल या बाइक से जाने वाले लोगों से लूट पाट करता था और विरोध पर हत्या तक करने से गुरेज़ नहीं करता था।

आजमगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो एकांत रास्ते में पैदल या बाइक से जाने वाले लोगों से लूट पाट करता था और विरोध पर हत्या तक करने से गुरेज़ नहीं करता था। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक के पार्ट्स, एक अन्य चोरी की बाइक, मोबाइल व एक असलहा समेत कारतूस को बरामद किया है।

3अगस्त को देर शाम को ऐसी ही एक वारदात में शादी से खाना बना कर लौट रहे बावर्ची मऊ जनपद के घोसी निवासी 25 वर्षीय दिलशेर को गंभीरपुर थाना के खुर्रामपुर मोड़ के पास चाकू घोंप कर मार डाला था। दिलशेर की गलती यह थी कि लूटपाट के दौरान एक बदमाश को दबोचने की कोशिश की थी। दिलशेर का साथी निजामुद्दीन को दूसरी बाइक से थोड़ा आगे जा रहा था। दिलशेर के पीछे न दिखने पर वह जब वापस लौट कर दिलशेर को अकेले सड़क पर पड़े देख सन्न रह गया था। बाइक व मोबाइल लूट कर बदमाश फरार हो चुके थे। ब्लाइंड मर्डर में पुलिस की बड़ी चुनौती थी। पुलिस की चेकिंग के दौरान विसहम गांव के समीप हुई मुठभेड़ में हेसाम पुत्र रफीक सा.सिरसाल थाना रानी की सराय 2. इब्राहिम पुत्र जाहिद सा.सिरसाल को पकड़ा। हेसाम से एक अवैध तमंचा व इब्राहिम के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा चोरी की बाइक से चल रहे थे। एक अन्य फरार की शिनाख्त अकदस S/O पप्पू निवासी दाउदपुर थाना निजामाबाद बताया। यह भी जानकारी दी कि मोबाइल व बाइक को अलग अलग लोगों को बेचने के लिए से दिया जाता था। पुलिस ने कबाड़ी फजरू रहमान को पकड़ा जिसके कब्जे से लूटी गई बाइक के पार्ट्स भी बरामद हो गए।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button