सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को आजमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव जी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को आजमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। इसकी जानकारी कुछ ही देर में पुलिस प्रेस वार्ता कर दी जाएगी।

पूर्व रक्षा मंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह जी यादव को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सपा प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलम बदी, संग्राम यादव, बलिहारी बाबू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आजमगढ़ के एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के ज्ञापन पर एसएसपी ने FIR के आदेश दिए थे। इसकी शुरुआत सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने कानपुर में पुलिस को अपना ज्ञापन देकर की थी. सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने आज़मगढ़ के DIG से फोन पर बात कर आरोपी को पकड़ने के लिए जरुरी कदम उठाने को कहा था.

अतुल सिंह अमिलिया के नाम से फेसबुक पर पूर्व रक्षा मंत्री व सपा संरक्षक के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थी। मामले को संज्ञान में लेते ही एसपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था वहीं मामले की मीडिया सेल को जांच के लिए भेजने की बात कही थी।

आपको बता दें आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में जाना जाता है और खुद सपा मुखिया व मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा से सांसद हैं और यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 5 सपा के कब्जे में विचार बसपा वह एक बीजेपी के कब्जे पर है।

 

Related Articles

Back to top button