आजमगढ़ : पुलिस ने शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बरदह में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 101 लीटर शराब, 800 लीटर स्प्रिट, पांच-पांच हजार देसी ब्रांड शराब के रैपर, शीशी व दो हजार अंग्रेजी शराब की बोतलें व उपकरण आदि बरामद हुआ है।

पुलिस ने बरदह में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 101 लीटर शराब, 800 लीटर स्प्रिट, पांच-पांच हजार देसी ब्रांड शराब के रैपर, शीशी व दो हजार अंग्रेजी शराब की बोतलें व उपकरण आदि बरामद हुआ है। शराब बनाने के लिए वाराणसी के सारनाथ का निवासी नेपाली स्प्रिट उपलब्ध कराता था। पुलिस पकड़े गए लोगों से शराब के अवैध कारोबार का दायरा जानने के लिए पूछताछ में जुट गई है।

फतुही गांव के बाहर सड़क किनारे दस बीघे के कैंपस में तीरथ राय यादव के दो मंजिला मकान में शराब बनाने का कारोबार चलता था। इससे अनजान बरदह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्र ने मंगलवार की शाम चार बजे सड़क किनारे स्थित उस मकान की घेराबंदी कर दी। छापेमारी हुई तो पुलिस कर्मी भी नजारा देख हैरान हो उठे। दरअसल, मौके पर चार ड्रमों में भरा आठ लीटर स्प्रिट, हजारों की तादाद में देसी शराब के रैपर, शीशियां, अंग्रेजी शराब की बोतलें, चूल्हे, सिलेंडर, पिकअप गाड़ी आदि मिले। पुलिस ने वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के ग्राम तियरी निवासी सूरज पटेल, फतुही के हितेश यादव, तीरथ राज की पत्नी शीला, सियालाल यादव ग्राम विजयीपुर थाना मेंहनगर, राधेश्याम यादव ग्राम कोरौली थाना बरदह, शीला निवासी को गिरफ्तार कर लिया। सूरज पटेल ने बताया कि सारनाथ का रहने वाले नेपाली भैया ने आठ सौ लीटर स्प्रिट पिकअप पर लदवाकर यहां भेजा था। इससे ज्यादा शराब कारोबार के बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है। हालांकि, पुलिस शराब के अवैध कारोबार के दायरे के बारे ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है। एसपी सिटी पंकज पांडेय ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में स्वाट टीम के इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी, बरदह थाने के दारोगा देवलाल यादव, राम बहादुर यादव, बजरंग मिश्रा, विसर्जन सिंह आदि शामिल रहे।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button