आजमगढ़ : छठ की तैयारी में जुटे लोग, बाजार हुआ जगमग
धनतेरस के साथ शुरू हुआ प्रकाशोत्सव दीपावली के बीतने के बाद अब आजमगढ में छठ की तैयारी तेज हो गई।
धनतेरस के साथ शुरू हुआ प्रकाशोत्सव दीपावली के बीतने के बाद अब आजमगढ में छठ की तैयारी तेज हो गई। छठ की खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से रौनक आ गयी है। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लग गये हैं। लोग छठ की पूजा शुरू होने से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर …
इस बार चार नवंबर से चार दिवसीय छठ पर्व शुरू हो रहा है, जो सात नवंबर तक चलेगा। इस पूजा में सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता और कोई सामान छूट न जाये इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं क्योंकि इसमें हर छोटी से छोटी चीजों की अपनी अहमीयत होती है। इसलिए भक्त पहले से ही सारी तैयारियां शुरू कर देे हैं।
बाजार में आयी तेजी, शुरू हुई खरीददारी
आजमगढ़ में छठ पर्व की तैयारी जोरो-शोर शुरू हो चुकी है। हर तरफ छठ पूजा के सामानों की दुकानें सज गयी हैं। लोग पूजा के लिए छोटी से छोटी सामाग्री जुटाने लगे हैं। छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल का सूप, बांस का सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा की हर छोटे-छोटे सामानों की खरीदारी तेज हो गयी है।
साड़ी की दूकानों पर आयी रौनक
छठ पूजा से पहले साड़ी की दूकानों पर भी रौनक आ गयी है। पूजा में छठ मइया को चढ़ायी जाती है और पूजा करने वाली महिला भी नयी साड़ी में ही पूजा करती है। इसलिए इस समय साड़ी की दूकानों पर भीड़ लगी हुई है। भक्त छठ मइया की पूजा नये वस्त्र में करते हैं। साथ ही इस समय चूड़ी, बिंदी सहित महिलाओं के साज-सज्जा की दूकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
Report- AMAN GUPTA
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :