आजमगढ़ : डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

आजमगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। डॉक्टर की लापरवाही से मंडलीय अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया।

आजमगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। डॉक्टर की लापरवाही से मंडलीय अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया। परिजन जहां चीख चीख कर इसमें डॉक्टर की लापरवाही व उनके धन के लालच को जिम्मेदार ठहराते रहे। वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सिंह ने मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

अंबेडकरनगर जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीपत पुत्र संग्राम को तबीयत खराब होने पर 3 दिन पूर्व अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टर ने मंडलीय अस्पताल को रिफर कर दिया। डॉक्टर मंडलीय अस्पताल में भर्ती तो कर लिये लेकिन परिजनों को शुगर होने की बात कही। मरीज का इलाज लगातार चलता रहा और डॉक्टरों के कहने पर बाहर से दवा खरीद कर परिजन ले आते रहे। इसके बाद अचानक से आज दिन में डॉक्टरों ने मरीज को अत्यंत गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया। परेशान परिजन एंबुलेंस की तलाश में घूमते रहे और 3 घंटे तक एंबुलेंस भी मयस्सर नहीं हो सकी अंत में वही अस्पताल के गेट पर ही मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अगर इलाज नहीं कर सकते थे तो पहले ही रेफर कर देते तो बेहतर कहीं इलाज करा लेते और जांच रिपोर्ट आने में भी 3 दिन लग गया। डॉक्टर बीमारी के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं बता सके। परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। वही एस आई सी ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी मामला आया है डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश है कि कहीं भी कोई लापरवाही न बरती जाए।

बताते चले कि आजमगढ़ जिले का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है जिला अस्पताल में भर्ती जनपद अंबेडकर नगर के रहने वाले 65 वर्षीय श्रीपत की मौत के बाद अस्पताल में मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया उनका कहना था कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हुई है हंगामा इस कदर बढ़ा कि वहां काफी भीड़ जमा हो गई और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बीच बचाव किया मामले में जांच कर कार्रवाई की बात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके सिंह ने कही है।

Report -aman Gupta

Related Articles

Back to top button