आज़मगढ़: आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव का आयोजन

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन जनपद आजमगढ़ के कुंवर सिंह उद्यान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक स्थल पर गुब्बारों के गुच्छों को उड़ा कर व राष्टगान के साथ किया गया।

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन जनपद आजमगढ़ के कुंवर सिंह उद्यान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक स्थल पर गुब्बारों के गुच्छों को उड़ा कर व राष्टगान के साथ किया गया।

आज़मगढ़ में अमृत महोत्सव के अवसर पर आज़मगढ़ मंडल के मण्डलायुक्त व डीआईजी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद पार्क में वृक्षारोपण भी किया। सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर आधारित लोककथाओं का मंचन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई, जिसमें लोगों ने हिस्सा लिया। मंडलायुक्त ने बताया कि आधिकारिक रूप में आज आजादी का अमृत महोत्सव प्रारंभ किया गया, आजादी की लड़ाई में काकोरी कांड की वर्षगांठ है। पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button