आजमगढ़ : महाशिवरात्रि के मौके पर भवर नाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़….

बाबा भंवरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही लगी है।भक्तों की लंबी कतार हर-हर महादेव बोल भक्त रहे हैं झूम देवों के देव महादेव की पूजा का सबसे उत्तम दिन महाशिवरात्रि।

बाबा भंवरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही लगी है।भक्तों की लंबी कतार हर-हर महादेव बोल भक्त रहे हैं झूम। देवों के देव महादेव की पूजा का सबसे उत्तम दिन महाशिवरात्रि। यह दिन आ गया है। आज महाशिवरात्रि है। बाबा भंवरनाथ समेत पूरे आजमगढ़ में इसकी धूम है। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी है। हर-हर महादेव बोल भक्त झूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तकिया-गद्दा लेकर भागे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, SSP को लिखी गई चिट्टी से मचा हड़कंप

आजमगढ़ के बाबा भंवरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में महाशिवरात्रि में भीड़ नहीं देखी गई थी लेकिन इस बार सुबह से ही काफी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे रहे हैं। भगवान शंकर की पूजा करने के लिए सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। लोग परिवार के साथ पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं और मन्नते मांग रहे हैं।शिवालयों में पहुंच रहे श्राद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने 4:00 बजे भोर में पहुंचकर मंगला आरती भी की व सीओ सिटी डॉ राजेश तिवारी भी मौजूद थे। और पूरी तरह से पुलिस फोर्स तैनात है।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button