आजमगढ़: ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कोटेदार के खिलाफ गांव में पहुंची जांच टीम

आजमगढ़ ग्राम गजेन्धर पट्टी के तहसील बुढ़नपुर जनपद आजमगढ़ के कोटेदार द्वारा ग्राम सभा की जनता को मानक के अनुसार राशन आदि ना देने तथा तमाम शिकायतों के बावजूद कार्रवाई ना होने के संबंध में गांव के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था।

आजमगढ़ ग्राम गजेन्धर पट्टी के तहसील बुढ़नपुर जनपद आजमगढ़ के कोटेदार द्वारा ग्राम सभा की जनता को मानक के अनुसार राशन आदि ना देने तथा तमाम शिकायतों के बावजूद कार्रवाई ना होने के संबंध में गांव के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था।

मुख्यमंत्री ने डीएम आजमगढ़ को जांच के आदेश दिए थे जांच के लिए नायब तहसीलदार और सी आर ओ गांव में पहुंचे थे। गांव वालों का कहना है। कि कोटेदार को सस्पेंड करो कोटेदार अपनी मनमानी से राशन देता है।गांव की जनता वही प्रदर्शन करने लगी।

ये भी पढ़ें-यूपी में 10 जिलों के जेल अधीक्षकों के तबादले

विवो:- कहा कि सही जांच होनी चाहिए। जिसके कारण राशन कार्ड धारकों को परेशानी का सामना न करना पढ़े। गांव के लोगों ने कहा कि कोटेदार मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है।

जो कि आए दिन ग्राम सभा की गरीब जनता को धमकी गाली गलौज आदि देता है। और मानक के अनुसार राशन देने में आनाकानी करता है। जिससे गरीब लोगों को बहुत परेशानी झेलना पड़ता है। गांव वालों का कहना है कि तहसीलदार सी आर ओ निष्पक्ष जांच कर कारवाई की जाए। जिससे हम गरीबों को सही समय से और मानक के अनुसार राशन मिल जाए।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button