आजमगढ़: गैस सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चियों की मौत
आज़मगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल इमामगढ़ गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लग गयी। आग से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।
आज़मगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल इमामगढ़ गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लग गयी। आग से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गई। घायलावस्था में ग्रामीण उसे माहुल स्थित एक निजी चिकित्सालय ले आये। जहाँ पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, बताया गया कि उपचार के दौरान तीसरी की भी मौत हो गई। आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल इमामगढ़ गांव निवासी दिनेश यादव माहुल में मिठाई बनाने का कार्य करते हैं।
उनकी पत्नी माधुरी गैस के चूल्हे पर खाना बनने के लिए रखकर घर से बाहर पानी लेने चली गई। इतने में गैस सिलेंडर की पाइप लीक हो गया और आग लग गई। जिसमें कमरे में बैठी उनकी तीन पुत्रियां दीपांजलि 11 वर्ष, सियांशी 6 वर्ष और श्रेजल 4 वर्ष आग की चपेट में आकर झुलसने लगी।
चीख पुकार सुन कर गांव के लोग आए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। तथा इन तीनों को बाहर निकाल कर माहुल कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय ले आये जहाँ पर डाक्टर ने दीपांजलि और सियांशी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी श्रेजल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत बताई जा रही है। बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :