आजमगढ़: नवरात्र को देखते हुए मार्केट में दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कहते हैं आस्था सब पर भारी है और आस्था के आगे कोई भी नहीं टिक पाता। शायद यही वजह है कि आजमगढ़ जिले में नवरात्रि की भीड़ दिख रही है और लोग कोविड-19 का पालन करते हुए बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं तो वही दुकानदार बिना मास्क लगाए व्यक्ति को कोई सामान नहीं दे रहे हैं।

कहते हैं आस्था सब पर भारी है और आस्था के आगे कोई भी नहीं टिक पाता। शायद यही वजह है कि आजमगढ़ जिले में नवरात्रि (Navratri) की भीड़ दिख रही है और लोग कोविड-19 का पालन करते हुए बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं तो वही दुकानदार बिना मास्क लगाए व्यक्ति को कोई सामान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-गर्मियों के मौसम में जरूर करें पुदीना का इस्तेमाल, होंगे गजब के फायदे

बता दें कि नवरात्र कल से शुरू होने वाला है जिसको लेकर बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है। आजमगढ़ जिले के मुख्य चैक पर लोग मां के श्रृंगार का सामान के साथ ही पूजा-पाठ का सामान खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। काफी चहल-पहल भी बाजारों में दिख रही है। लोग सतर्क होकर कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर बाजारों में निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।

इस मामले में दुकानदार का कहना है कि वह उन्हीं लोगों को सामान दे रहे हैं जो मास्क लगाकर आ रहे हैं जो मास्क नहीं लगा रहे हैं उनको वापस कर दिया जा रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो दुकानदार से लेकर आम लोग भी अब बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए कोविड-19 का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं।

रिपोर्टर:-अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button