आजमगढ़ मुबारकपुर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का किया खुलासा

आज़मगढ़ जिले में आए दिन मोबाइल फोन चोरी और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं आए दिन आती थी। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए हर थाने को कार्रवाई करने का आदेश दिया।

आज़मगढ़ जिले में आए दिन मोबाइल फोन चोरी और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं आए दिन आती थी। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए हर थाने को कार्रवाई करने का आदेश दिया।

मुबारकपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया और जब पुलिस ने पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग आजमगढ़ के शहर के आस पास के थानो व जनपद मऊ में गाड़ी चुराते है तथा राह चलते हुए व्यक्तियो से मोबाईल चुरा लेते है । जो हम लोगो के पास तमंचा बरामद हुआ है।

अगर कोई विरोध करता है तो हमलोग इसी से डराते धमकाते है, इस चुराये हुए मोटर साईकिल व मोबाईल फोन को सस्ते मंदे दामो में ग्राहक सेट करके बेच देते है। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक ने बताया कि आए दिन मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आती थी तभी हम लोगों ने सर्विस लांस टीम और स्वाट टीम को निर्देशित किया गया।

चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त को पकड़ा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल और मोबाइल चुराकर तमंचे से डरा धमका कर चोरी कर लेते हैं और उसे बेच देते हैं। और जो यह गैंग है अपने आर्थिक लाभ के लिए मोटरसाइकिल और मोबाइल को चोरी करके बेचते थे।

रिपोर्टर – अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button