आजमगढ़ : बढ़ते कोरोना की वजह से आजमगढ़ में बढ़ा दी गई है मॉनिटरिंग
पूरे देश में जिस प्रकार से कोरोना फिर लौटकर तेजी से आ रहा है और महाराष्ट्र, पंजाब जैसे प्रदेशों में इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है,
पूरे देश में जिस प्रकार से कोरोना फिर लौटकर तेजी से आ रहा है और महाराष्ट्र, पंजाब जैसे प्रदेशों में इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है, वहां से आने वाले लोगों के लिए आजमगढ़ में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है।
सभी रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर बाहर से खासकर इन प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी, वही आने वाले होली त्यौहार को लेकर साफ-सफाई व नालियों के ब्लॉकेज को हटाने को लेकर डीएम ने शहर के क्षेत्रों में प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों संग चक्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
आजमगढ़ : काफिले के साथ प्रचार पड़ा भारी, जाम में फंसे पुलिस अधीक्षक ने 9 गाड़ियों को किया सीज
आजमगढ़ जनपद से लाखों की संख्या में लोग रोजगार के सिलसिले में मुंबई नागपुर नासिक महाराष्ट्र पंजाब के अन्य जनपदों में काम करते हैं। होली के त्यौहार में अपने परिवार के पास आने के लिए इस समय लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है वहीं बाजारों में भी भीड़ बढ़ बढ़ गई है ऐसे में जब महानगरों में कोविड का खतरा बढ़ रहा है तब प्रशासन के लिए भी चुनौती बढ़ गई है।
रेलवे स्टेशन वह बस स्टेशन के पास कैंप लगाकर खासकर महाराष्ट्र पंजाब से आने वाले लोगों की चेकिंग के स्वास्थ्य की चेकिंग की जा रही है। आजमगढ़ के डीएम राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों को व खास सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा ईओ नगरपालिका नगर पंचायत को भी चेताया गया है कि नगर में समय से कूड़ा हटाने व नालियों के जाम की स्थिति में उसको साफ किया जाए।
रिपोर्टर:- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :