आजमगढ़ : राज्यमंत्री लालबाबू बाल्मीकि ने नगर पालिका का किया निरीक्षण
आजमगढ़ जिले में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लालबाबू बाल्मीकि आजमगढ़ नगर पालिका का निरीक्षण किया।
आजमगढ़ जिले में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लालबाबू बाल्मीकि आजमगढ़ नगर पालिका का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। राज मंत्री ने कहा कि साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं अगर कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो दोषी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बागपत में एक पत्ता चाट के लिए चाटवालों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, IAS बोले – ‘थाने में Pawri
आजमगढ़ जिले में पहुंचे उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी आयोग के लालबाबू वाल्मीकि का माल्यार्पण कर लोगों ने जोरदार स्वागत है। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ नगर पालिका का निरीक्षण किया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जो सपना है स्वच्छ भारत मिशन उसी के कड़ी में आजमगढ़ नगर पालिका व जनपद के समस्त नगर पंचायत व नगर पालिका का सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से वह नगर विकास मंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और उनकी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई का सर्वेक्षण किया जा रहा है की किस तरह की सफाई हो रही है और जहां कोई कमी पाई जाएगी उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और जरूरत पड़ा तो शासन स्तर से दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :