आजमगढ़: बेलईसा मण्डी से व्यापारी का चोरी हुआ (3 लाख 47 हजार रुपये) बरामदगी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ….

आज सुबह इन्द्रजीत मद्धेशिया चार पहिया वाहन के साथ अपने ड्राईवर ओमप्रकाश जो 2 साल से उनके साथ कार्य करता है। उनके साथ 5 लाख रूपये लेकर चिरैयाकोट से चले थे।

आजमगढ़ :- जिला मऊ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गयी कि चिरैयाकोट प्राइवेट मण्डी में इन्द्रजीत मद्धेशिया उपरोक्त तीन भाईयों के साथ मिलकर सब्जी का कारोबार करते है। व सब्जी की थोक खरीदारी हेतु बेलईसा मण्डी आजमगढ़ से करते है। आज सुबह इन्द्रजीत मद्धेशिया चार पहिया वाहन के साथ अपने ड्राईवर ओमप्रकाश जो 2 साल से उनके साथ कार्य करता है। उनके साथ 5 लाख रूपये लेकर चिरैयाकोट से चले थे। सुबह बेलईसा मण्डी पहुँचकर खरीदारी करने लगें पैसा ड्राईवर की देखरेख में गाड़ी के सीट के नीचे प्रतिदिन की तरह रखा जाता था। जब मण्डी में जिसकों पैसा देना होता था। उनको वही से दे दिया जाता था। इन्द्रजीत मेद्धशिया का ड्राईवर पीकअप को लाक करके शैलेन्द्र के साथ चाय पीने लगा। शैलेन्द्र का ड्राईवर दिनेश द्वारा इन्द्रजीत मद्धेशिया के पीकअप के बगल में ही अपनी गाड़ी को खड़ा किया गया था। जब पैसे देने के लिए इन्द्रजीत मद्धेशिया का ड्राईवर ओमप्रकाश अपनी पीकअप वाहन के सीट के नीचे देखा तो सारा पैसा गायब हो चुका था। मुकदमा लिख कर। विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे। अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेंक्षण में प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय रामायण सिंह के निर्देशन में उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ कस्बा रानी की सराय मे अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहें थे। कि जरिये मुखबिर खास सुचना प्राप्त हुई कि चोरी गये पैसे सहीत बेलईसा चौराहे के पास चाय की दुकान पर बैठे है। यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सुचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गये रुपये कुल 347000 रुपये ( तीन लाख सैतालीस हजार रुपये ) बरामद कर 03 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button