आजमगढ़: शिब्ली कॉलेज का प्रबंधकीय चुनाव, स्वतंत्रता आंदोलन में इस शैक्षिक संस्थान का रहा है योगदान
आजमगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी व शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, शिब्ली इंटर कॉलेज के मेंबर के लिए रविवार को चुनाव हो रहा है।
आजमगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी व शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के मेंबर के लिए रविवार को चुनाव (Elections) हो रहा है इस दौरान वोटरों ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्वांचल के इस महत्वपूर्ण संस्थान का संबंध देश की आजादी से जुड़ा रहा है और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित तमाम गणमान्य विभूतियां इस संस्था से किसी न किसी प्रकार से जुड़ी रहीं।
ये भी पढ़ें- भदोही:आधीआबादी को दी गई 200 से अधिक सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी
वर्तमान में देश विदेश से इस संस्था से लोग जुड़े हुए हैं और इसके 523 वोटर हैं। खास बात है कि मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी के लिए 18, शिब्ली नेशनल कॉलेज के लिए 18 व शिब्ली इंटर कॉलेज के लिए 17 सदस्यों का चुनाव (Elections) होना है। 1914 में आजमगढ़ मुस्लिम सोसाइटी आजमगढ़ का गठन हुआ था। आज के मतदान के बाद चुने गए मेंबर अगले चुनाव में पदाधिकारियों के लिए अपना वोट करेंगे जिसमें प्रेसिडेंट, वाइज प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी का चुनाव (Elections) होता है। आपको बता दे कि यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार संपन्न हो रहा है मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है। रविवार को हुए चुनाव के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अवसर पर विजय कुमार सिंह को भेजा गया है। इसके मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर अहमद शफी अंसारी हैं। रविवार शाम 4 बजे तक मतदान के बाद देर रात तक परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :