आजमगढ़ में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन, शहीदों की याद में बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में चौरी चौरा शताब्दी समारोह (Chauri Chaura Centenary Celebration) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में चौरी चौरा शताब्दी समारोह (Chauri Chaura Centenary Celebration) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले जीजीआईसी से प्रभात फेरी निकाली गई और फिर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। एलसीडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी हुआ। इस दौरान मंडलायुक्त डीआईजी डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत में 1922 में घटित चौरी चौरा कांड के शहीदों की याद में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रभात फेरी निकाली गई, जो काली चौरा, बड़ादेव, शहर कोतवाली, नगर पालिका से कुंवर सिंह उद्यान पहुँच कर सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़: खनन पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन और दी ये चेतानवी…
राष्ट्रगान, वंदे मातरम आदि नारों के साथ चौरी चौरा शताब्दी समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कुंवर सिंह उद्यान में शहीदों की याद में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुत किये।
ये भी पढ़ें – चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी- किसानों को सशक्त बनाने की…
इस दौरान यहां गायन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चे बच्चियों ने प्रतिभाग किया। चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक चलाया जाएगा, जिसके क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :