आजमगढ़ : बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों की वजह से रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सतर्कता

मुंबई, सूरत सहित अन्य महानगरों में कोविड-19 महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। अन्य महानगों से ट्रेन के माध्यम से यात्री जनपद आजमगढ़ में आ रहे हैं।

मुंबई, सूरत सहित अन्य महानगरों में कोविड-19 महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। अन्य महानगों से ट्रेन के माध्यम से यात्री जनपद आजमगढ़ में आ रहे हैं। होली व शबे बरात के चलते बाहर रहने वाले ज्यादातर लोग अपने अपने घरों पर त्यौहार मनाने के लिए लौट रहे हैं जिसके चलते कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। आजमगढ़ में पिछले काफी दिनों से जीरो पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे लेकिन इधर 2 दिनों से टेस्टिंग में छह लोग पॉजिटिव मिले हैं।

 

ये भी पढ़ें- CM योगी के रियल्टी चेक में फेल हुए कई IAS अफसर और कमिश्नर, भेजा गया नोटिस

शासन के विशेष निर्देश के बाद डीएम ने 1 दिन पूर्व रेलवे व बस स्टेशनों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए थे कि रेलवे स्टेशन के दोनों मुख्य गेट पर कोविड-हेल्प डेस्क बनाना सुनिश्चत करें। इसी के साथ ही आजमगढ़ स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का र्थमल स्कैनिंग कराये एवं उनका नाम, पता व मो0नं0 दर्ज कर सूची तैयार कराये। जीजीआईसी आजमगढ़ में कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जो सूची तैयार की जा रही है वह कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी समिति को उपलब्ध करायी जायेगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बस स्टेशन रोडवेज का निरीक्षण किया गया था। उन्होने बताया कि जो बसें जनपद आजमगढ़ के बाहर से आ रही है। परिचालक के माध्यम से सभी यात्रियों को बस स्टेशन रोडवेज परिसर में उतारा जायेगा। उन्होने उतरने वाले यात्रियों का नाम व पता एवं मो0नं0 दर्ज करने के लिए सम्बधित अधिकारी को निर्देश दिए। यहां के भी यात्रियों की सूची को जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी समिति को उपलब्ध करायी जायेगी। इसी के साथ सम्बन्धित व्यक्तियों का माॅनिटरिंग निगरानी समिति द्वारा की जायेगी। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि यहां पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कर दिया गया है और जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन हो रहा है।

रिपोर्ट:- अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button