आजमगढ़ : 25000 रुपए का ईनामिया शातिर पुलिस मुठभेड़ में घायल
आजमगढ़ 25000/- रुपये का ईनामियाँ कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करने हेतु एस0टी0एफ0 की एक टीम उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
आजमगढ़ 25000/- रुपये का ईनामियाँ कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करने हेतु एस0टी0एफ0 की एक टीम उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू कि तलाश की जा रही है। वह आजमगढ़ में गौ तस्करी का काम कर रहा है। आजमगढ़ से पकडा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला
सूचना पर उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद आजमगढ़ के थानाक्षेत्र दीदारगंज के मार्टीनगंज पर पहुँचा। मुखबिर ने आकर बताया कि जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू कि तलाश आप लोग कर रहे है वह थोड़ी देर मे गौतस्करी करने के उद्देश्य से सोंगर पुलिया से होते हुये ग्राम भादो जाने वाला है।थानाध्यक्ष दीदारगंज के जरिये दूरभाष सहायतार्थ सोंगर पुलिया पर पहुँचने हेतु बताया गया। कुछ समय बाद थानाध्यक्ष सोंगर पुलिया पर पहुँचे,कुछ ही देर में एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिए पुलिस वालो ने मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियो को टार्च व हाथ से रुकने का इशारा किन्तु मोटर साइकिल सावर व्यक्ति नही रुके बल्कि पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिए। गोली उ0नि0 के कान के बगल से निकल गयी तथा मोटर साइकिल सवार बदमाश तेजी गति से चलाते हुये ग्राम भादो की तरफ भाग गए पुलिस वालो ने मोटर साइकिल सवार बदमाशो का पिछा करते हुये।
दीदारगंज व डी0सी0आर0 को चेकिंग हेतु अवगत कराया गया कि इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज ने जैसे ग्राम भादो ईट भट्टे से कुछ दूर पहले ही थे कि उक्त मोटर साइकिल सवार बदमाश सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी एवं पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी से अपने आपको घिरता देखकर हम पुलिस वालो जो लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। बदमाश एकाएक अपनी मोटर साइकिल ईट भट्टे की तरफ मोड़ने का प्रयास किये तभी पुलिस द्वारा अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर बदमाशो को चुनौती दी।
पुलिस पार्टी के चेतावनी देने पर अपने आपको घिरता हुआ देखकर एक बदमाश ने ललकारते हुये अपने दूसरे साथी से कहा कि हम लोग पुलिस से घिर गये है,जल्दी फायर कर दो तभी एक बदमाश द्वारा अपने पास लिये तंमचे से पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से फायर कर दीया। जिसमें थानाध्यक्ष दीदारगंज बाल बाल बच गये। तभी बिलरियागंज थाना अध्यक्ष ने आत्मरक्षार्थ अपने-अपने लिये सरकारी पिस्टल से एक-एक राउण्ड फायर किया गया कि तभी एक बदमाश जोर से चिल्लाया कि मुझे गोली लग गयी है व जमीन पर गिर गया। और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।एक बदमाश अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से मोटर साइकिल से भागा,जिसका पीछा थानाध्यक्ष दीदारगंज अपने फोर्स के द्वारा किया गया । किन्तु कुछ देर बाद थानाध्यक्ष दीदारगंज मय फोर्स के वापस आकर बताया गया कि बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। पकडे गये बदमाश से इसका नाम पता पूछते हुये भागने व फायरिंग का कारण पूछा गया तो दर्द से कराहते हुये अपना नाम बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष बताया,जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुये पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद डी0एल0 तथा बाये जेब से 1310/- रुपया तथा एक अदद तमंचा .315 बोर 03 अदद खोखा कारतुस व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :