आजमगढ़ : 25 हजार का इनामिया बदमाश अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

थाना दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मार्टिनगंज बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि पुष्प नगर नहर के पास हुए मुठभेड़ से संबंधित अभियुक्त प्रवीण उर्फ मोनू निवासी भादो थाना दीदारगंज सोंगर गांव की तरफ से सोंगर पुलिया होते हुए भादो की तरफ आ रहा है।

थाना दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मार्टिनगंज बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि पुष्प नगर नहर के पास हुए मुठभेड़ से संबंधित अभियुक्त प्रवीण उर्फ मोनू निवासी भादो थाना दीदारगंज सोंगर गांव की तरफ से सोंगर पुलिया होते हुए भादो की तरफ आ रहा है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

जिसके पास अवैध असलहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा पहले से क्षेत्र में मौजूद उपनिरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडे को सूचना से अवगत करते हुए। मार्टिनगंज बाजार पहुंचने को कहा गया। मौजूद पुलिस बल को साथ लेकर सोंगर पुलिया पर पहुंचकर अभियुक्त के आने का इंतजार करने लगे कुछ ही देर में एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा नजदीक पहुंचने पर रुकने का इशारा किया गया तो वह पीछे मुड़कर भागते हुए अपने पास लिए असलहा से जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करके अभियुक्त को दौड़ कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त के पास से देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि 7 नवंबर 2020 को पुष्प नगर नहर पुलिया से जो भोर मऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैं और मेरा साथी मुकेश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस वालों के ऊपर फायर किए थे मैं फायर करने के बाद अंधेरा होने के कारण मौके से फरार हो गया। आज छुपते छुपाते हुए अपने घर जा रहा था। कि पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया।

Report – Aman gupta

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button