आजमगढ़: सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ सगड़ी ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान

आजमगढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी।क्षेत्र के बैंकों में आए दिन उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ती है।

आजमगढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी।क्षेत्र के बैंकों में आए दिन उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ती है। जहां लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आते हैं। बुधवार को क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने स्टेट बैंक जीयनपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। वहीं, बैंकों के बाहर संदिग्ध दिखने वाली बाइकों के बारे में भी जानकारी की गई।

क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने बताया की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें जाने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है लोगों को निर्देशित किया जा रहा है की बैंकों में यदि भीड़ हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आए इसकी सूचना पुलिस को दे। उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा। समय-समय पर अभियान चलाकर बैंक आदि की चेकिंग की जाएगी।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button