आजमगढ़ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद एक्शन में आए स्वास्थ्य मंत्री

जिसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो की खबर पर पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया।

आजमगढ़ : अहरौला में धक्कामार 108 एंबुलेस का मामला अब लखनऊ पहुंच गया है। वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। खबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर पोस्ट किया तो स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हरकत में आए। उन्होंने आजमगढ़ सीएमओ से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। सीएचसी अहरौला के ठीक सामने ही बीते शनिवार की शाम एक एंबुलेस को मरीज के तीमारदार धक्का दे रहे थे। जिसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो की खबर पर पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया।

मामले को संज्ञान में लिए डिप्टी सीएम

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी इसे संज्ञान में लिया और सीएमओ आजमगढ़ को प्रकरण में जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले में आजमगढ़ सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने कहा कि एंबुलेंस प्रकरण में मैने अपने स्तर से मामले को संज्ञान में लेकर सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को पत्र लिख कर स्पष्टीकरण तलब किया । उनका जवाब आ गया है जिसमें बताया गया है कि एंबुलेंस में मामूली तकनीकी खामी थी जिसे सही करा दिया गया है। एंबुलेंस में कोई बड़ी खामी नहीं थी। सीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी को हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न ना हो।

एंबुलेस को मरीज के तीमारदार दे रहे धक्का

आपको बता दें कि सरकार ने एंबुलेंस की व्यवस्था आम जनता की सुविधा के लिए चालू किया है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते खामियाजा मरीज भुगत रहे है। फिटनेस की ओर तो जैसे विभाग ध्यान ही नहीं देता है। वायरल वीडियों सीएचसी अहरौला के ठीक सामने का बताया जा रहा है। एक 108 नम्बर की एंबुलेस को मरीज के तीमारदार धक्का दे रहे थे। जिसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्सर ही यह 108 नंबर की एंबुलेस ऐसे ही बीच रास्ते में खड़ी हो जाती है। जब इसमें मरीज रहते है तो मरीज के साथ ही तीमारदारों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। वायरल वीडियो में काफी देर तक लोग इस एंबुलेंस को धक्का दे रहे थे लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button