आजमगढ़ : कोरोना के मामलो में कमी से सरकारी तंत्र पड़ा ढीला

कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरीके से पूरे देश में कोहराम मचाया था और लोग सांस के लिए बेबसी से दम तोड़ते नजर आ रहे थे।

कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरीके से पूरे देश में कोहराम मचाया था और लोग सांस के लिए बेबसी से दम तोड़ते नजर आ रहे थे। हॉस्पिटल में संसाधनों की कमी को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था तब ऑक्सीजन प्लांट की जरुरत महसूस हुई थी।ॉ

आजमगढ़ में भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी हुई थी सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा था तभी यह निर्णय लिया गया था कि आजमगढ़ में 15 जून तक 7 ऑक्सीजन प्लांट अलग अलग हॉस्पिटल में लगा दिए जाएंगे। इन प्लांट के शुरू होने के बाद दावा किया गया था कि बाहर से ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए जरुरत से ज्यादा ऑक्सीजन मिलने लगेगी। जिले में चक्रपानपुर स्थित सुपर फैसिलिटी अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज में ही कोविड के सभी मरीजों के भर्ती व इलाज की व्यवस्था की गई थी। इसलिए वहां पर सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके बाद आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए मई माह के आखिरी में ही जोर शोर से तैयारियां चल रही थी। जिले के अतरौलिया व तरवा के 100 बेड के अस्पताल व लाटघाट स्वास्थ्य केंद्र में भी यह दावा किया गया था कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आने से पहले ही स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से मजबूती से इससे लड़ाई लड़ेगी और ऑक्सीजन की कमी कहीं किसी प्रकार से नहीं होगी लेकिन समय बीत गया। कोरोना के मामले भी कम होते गए। सरकारी तंत्र फिर ढीला पड़ गया।

परिणाम यह हुआ कि ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने के सपने भी अटकते दिखाई दे रहे हैं। मंडलीय अस्पताल आजमगढ़ की बात करें तो यहां पर केवल 3 तरफ से शेड लगाकर छोड़ दिया गया है। वही चक्रपानपुर में भी अभी तक प्लांट नहीं शुरू हो सका। हालांकि केवल अतरौलिया में 12 जून को बीजेपी के एमएलसी विजय बहादुर पाठक के नेतृत्व में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया था। आजमगढ़ के सीएमओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि लालगंज में और अतरौलिया में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। तरवां अस्पताल में भी जल्द शुरू हो जाएगा और लाटघाट में भी एक-दो दिन के अंदर जो भी अड़चनें हैं उसको दूर कर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड से आना है इसलिए थोड़ी देर हो रही है चक्रपानपुर में भी दो कंपनियों के माध्यम से लगना है वहां भी जल्दी कार्य हो जाएगा।

Report- Aman gupta

Related Articles

Back to top button