आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने मोदी योगी पर बोल दी ये बड़ी बात

आजमगढ़ पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दरोगा प्रसाद सरोज ने भारतीय जनता पार्टी आर एस एस और पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है।

आजमगढ़ पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दरोगा प्रसाद सरोज ने भारतीय जनता पार्टी आर एस एस और पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है। लालगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व सांसद ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा।

उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी झूठे और गद्दारों की पार्टी है जिस पार्टी का नेता अपनी मां का नहीं हुआ मां का नाम बेचता है वह जनता का भला क्या करेगा, उन्होंने लखीमपुर की घटना के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे को जिम्मेदार ठहराते हुए मंत्री के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है।

लखीमपुर खीरी जा रही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रोके जाने पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कहा की योगी सरकार सच छिपाना चाहती है इसलिए किसी नेता को लखीमपुर खीरी नहीं जाने दिया जा रहा। सीएम योगी पर हमला बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा सीएम योगी हर बात पर ठोकने की बात करते हैं इसीलिए किसानों को ठोक दिया गया। कहा कि सीएम योगी दहशत पैदा करके वोट लेना चाहते हैं लेकिन अब जनता इनके छलावे में आने वाली नहीं है।

आपको बता दें कि दरोगा प्रसाद सरोज लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं। 2014 में मोदी लहर में दरोगा सरोज भाजपा का दामन भी थाम चुके हैं और 2017 के विधानसभा चुनाव में लालगंज सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे जहां उन्हें बसपा के अरिमर्दन आजाद से हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में जब अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ने आए तो उन्होंने फिर सपा का दामन थाम लिया।

बाइट:- दरोगा प्रसाद सरोज (पूर्व सांसद)

Related Articles

Back to top button