आजमगढ़ : बकाया बिल को जमा कराने के लिए बिजली विभाग ला रहा है नई योजनाएं

विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिल को जमा कराने के लिए बिजली विभाग लगातार नई योजनाएं ले आ रहा है।

विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिल को जमा कराने के लिए बिजली विभाग लगातार नई योजनाएं ले आ रहा है। इसी क्रम में 1 मार्च से घरेलू उपभोक्ताओं व निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना की नई स्कीम आई है। खास बात है कि पूरे आजमगढ़ जनपद में 2 लाख 39 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ता 10 हजार रु से ऊपर के बिल के बकायेदार हैं। बकायेदारों में करीब 16 हजार निजी नलकूप के भी उपभोक्ता हैं।

 

ये भी पढ़ें- शराबी पति अपनी पत्नी को बंधक बनाकर कर रहा था मारपीट, पुलिस ने कराया आजाद

आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद सिंह ने बताया कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए है जो किन्ही कारणों से अपने घर का बिल नहीं जमा कर पाए थे और जिसके चलते बिल के साथ ही सरचार्ज भी बहुत ज्यादा हो गया हो। इस योजना में उपभोक्ता चाहे तो खुद से ऑनलाइन या सहज जन सेवा केंद्र अथवा विद्युत विभाग के संबंधित कार्यालय में जाकर 30 परसेंट बकाया धनराशि का जमा करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक होगा। इसके उपरांत 31 मार्च तक उपभोक्ताओं को पूर्ण बकाया बिल जमा कराना होगा। इसके अलावा अगर बिजली का बिल पैसा जमा करने के बाद भी बढ़कर आता है तो उसका भी समाधान संबंधित उपखंड कार्यालयों पर किया जाएगा बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं से पहले कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए भी बकाया बिल जमा करने की योजना चलाई गई थी।

Report- Aman Gupta

 

Related Articles

Back to top button