आजमगढ़: जिलाधिकारी ने डोडोपुर में रसोई गैस सिलेण्डर दुर्घटना में घायलों के हाल का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निजामाबाद थाना के डोडोपुर गांव में शुक्रवार शाम को हुई रसोई गैस सिलेण्डर दुर्घटना में घायलों कि हालात की मण्डलीय चिकित्सालय में जाकर जानकारी ली
आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निजामाबाद थाना के डोडोपुर गांव में शुक्रवार शाम को रसोई गैस सिलेण्डर से हुई दुर्घटना को संज्ञान में लेकर आज जिला मण्डलीय चिकित्सालय में भर्ती घायलों के हालात की जानकारी ली। उन्होने परिजनों को आवश्वस्त किया बेहतर और निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि घायलों की अच्छी देखभाल सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गम्भीर मरीजों की देखभाल एवं ईलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि गम्भीर मरीजों को बड़े सेन्टर/पीजीआई भेजकर अच्छे ईलाज की व्यवस्था एवं दवाएं उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि मेडिकेशन प्रापर तरीके से ईलाज करें तथा किसी भी मरीज को डिहाइड्रेशन न होने पाये।
जिलाधिकारी ने इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी जाकर चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सालय परिसर में लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा लगातार सेनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते रहना सुनिश्चित करें। चिकित्सालय आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा एवं दवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंइसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के एसआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों का निःशुल्क इलाज हो।
उनको किसी भी प्रकार का कोई कष्ट ना हो, उनकी हर जरूरी सेवाएं समय पर उपलब्ध रहे। उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संक्रमण से बचाने के लिए बर्न वार्ड में डॉक्टरों के अलावा किसी भी प्रकार के लोगों के आगमन को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्टर : अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :