आज़मगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया गांगेपुर कटान का निरीक्षण
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया कटान का निरीक्षण। गांगेपुर आबादी रिंग बांध बचाने के लिए तेजी से कार्य का निर्देश।इस दौरान अधिशासी अभियंता ने अपाचे रिंग बांध के बचाव का आश्वासन दिया कटान से बचाव के लिए बंबू क्रेट ब़िक रोड़ा व बोल्डर के कार्य तेजी से चल रहे हैं।
आज़मगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया कटान का निरीक्षण। गांगेपुर आबादी रिंग बांध बचाने के लिए तेजी से कार्य का निर्देश। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने अपाचे रिंग बांध के बचाव का आश्वासन दिया कटान से बचाव के लिए बंबू क्रेट ब़िक रोड़ा व बोल्डर के कार्य तेजी से चल रहे हैं। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने दौड़ा किया इस दौरान उन्होंने गांगेपुर आबादी रिंग बांध व ठोकर कटान का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी ली और आबादी रिंग बांध बचाने के लिए तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया।
बता दें कि जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौड़ा किया जहां महुला, परसिया, गांगेपुर, हाजीपुर आदि गांव में किसानों से मिलकर उनसे कटान की जानकारी ली दर्जनों किसानों ने कृषि योग्य भूमि घाघरा नदी की मुख्यधारा में विलीन होने की बात कही जिस पर उन्होनें किसानों को शासन से मुआवजा दिलाने व मदद का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ठोकर व आबादी रिंग बांध बचाने के लिए हो रहे कार्य का निरीक्षण किया व अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार से कार्य प्रगत की जानकारी ली इस दौरान उनके साथ जगदीश यादव, रामाशीष यादव, रामवृक्ष गौतम, राजेश यादव, छात्र युवा प्रदेश सचिव आशीष यादव, विद्या सिंह पटेल,रामाश्रय राय, रामायन यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :