आज़मगढ़ : डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे पहुंचे लाइफलाइन अस्पताल, मुठभेड़ में घायल एसओजी प्रभारी का लिया हाल-चाल

आज़मगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे ने लाइफलाइन अस्पताल पहुंच बीती रात हुई कुख्यात अपराधी व तीन लाख का इनामी सूर्यांश दूबे से हुई।

आज़मगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे ने लाइफलाइन अस्पताल पहुंच बीती रात हुई कुख्यात अपराधी व तीन लाख का इनामी सूर्यांश दूबे से हुई। मुठभेड़ में घायल एसओजी के एसआई श्री प्रकाश शुक्ला व कांस्टेबल प्रदीप पांडेय घायल हो गए। जिनका उन्होंने हाल चाल पूछा मीडिया से हुई बातचीत में डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र में शेरवा गांव की बस्ती नहर की पुलिया के पास गुरुवार रात 11 बजे के बाद पुलिस से मुठभेड़ में सूर्यांश दूबे घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एसओजी का एसआई श्रीप्रकाश शुक्ला, कांस्टेबल प्रदीप पांडेय घायल हो गए।

ये भी पढ़ें – खूबसूरती की मिसाल हैं ये टीएमसी सांसद, ‘लव स्टोरी’ जानकर हो जाएंगे फैन

बताते चले कि पुलिस को कई मामलों में सूर्यांश की तलाश थी। वह प्रधान सत्यमेव जयते हत्याकांड का आरोपी था। तरवां थाना क्षेत्र में प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या की गई थी। सूचना मिलने के बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह व डीआईजी सुभाष चंद दुबे मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। सूर्यांश पर जिला प्रशासन ने 1 लाख का और शासन ने 2 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था।

Report- Aman Gupta

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button