आज़मगढ़: सड़क पर धान रोपकर किया प्रदर्शन, रोड नहीं तो वोट नहीं
आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत देवरांचल की बड़ी बाजार चांदपट्टी बाजार के करखियां मोढ से रौनापार तक मार्ग की दशा बद से बदतर बनी हुई है।
आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत देवरांचल की बड़ी बाजार चांदपट्टी बाजार के करखियां मोढ से रौनापार तक मार्ग की दशा बद से बदतर बनी हुई है।
आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं। कई वर्षों से चांदपट्टी की यह सड़क नहीं बन पाई। जबकि देवरांचल के लिए यही एक मुख्य मार्ग है जिस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय पर जाते हैं सड़क की समस्या से परेशान होकर आज शुक्रवार को चांदपट्टी बाजार के लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि चांदपट्टी बाजार का रोड नहीं बना तो 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे।
हम लोग किसी भी पार्टी को वोट नहीं करेंगे इस दौरान लोगों ने नारा भी लगाया कि रोड नहीं तो वोट नहीं काफी दिनों से लोग परेशान होकर के आज सैकड़ों की संख्या में चांदपट्टी बाजार में इकट्ठा हुए और गड्ढों में तब्दील सड़क पर लगे पानी में धान की रोपाई कर प्रदर्शन किये।
रिपोर्टर अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :