आज़मगढ़ : दिनदहाड़े हुई लूट, बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर दी वारदात को अंजाम
सोमवार को कोईलारी से माल देकर लौट रहे लालगंज के प्रिया गारमेंट्स के कर्मचारियों को पिस्टल सटा कर बदमाशों ने सिधौंना के समीप दिनदहाड़े कई हज़ार रुपए सहित मोबाइल लूट कर फ़रार हो गये घटना जिले के मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गाँव के समीप सोमवार दोपहर तीन बजे हुई है।
सोमवार को कोईलारी से माल देकर लौट रहे लालगंज के प्रिया गारमेंट्स के कर्मचारियों को पिस्टल सटा कर बदमाशों ने सिधौंना के समीप दिनदहाड़े कई हज़ार रुपए सहित मोबाइल लूट कर फ़रार हो गये घटना जिले के मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गाँव के समीप सोमवार दोपहर तीन बजे हुई है।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’
जानकारी अनुसार लालगंज बाज़ार के प्रिया गारमेंट्स होलसेल की दुकान है सोमवार को ओमनी कार से दुकान के तीन कर्मचारी महावीर गुप्ता पुत्र प्यारेलाल गुप्ता , संदीप राम , शिवम् कोईलारी बाज़ार से माल पहुँचा कर के सिधौंना लौट रहे थे की सिद्धेश्वरी माता मंदिर के समीप श्रीरामपुर गाँव के पास दो बाइक पर पाँच सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर कार को रोक दिया जिसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से आतंकित करके कार में रखा रुपए से भरा बैग लेकर फ़रार हो गये।
आनन फ़ानन में घटना की जानकारी ग्रामीण के मोबाइल से डायल 112 को दी गई दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।तो वही मौक़े पर पहुँची डायल 112 के पुलिसकर्मी के साथ मेहनाज़पुर थाना एसओ सुनील चंद तिवारी ने मौक़े पर पहुँच घटना की जानकारी लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गाड़ी चला रहे महावीर गुप्ता के अनुसार पाँच की संख्या में आए बदमाशों ने पिस्टल से आतंकित कर बैग लेकर फ़रार हुए है जिसमें लगभाग 30 हज़ार रुपए सहित मोबाइल फ़ोन और ज़रूरी काग़ज़ात थे साथ ही जाते जाते बदमाशों ने गाड़ी की चाबी भी लेकर चले गये है खबर लिखे जाने तक पीड़ित की तरफ़ से अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ तहरीर दी जा रही थी ।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :