आजमगढ़: सास ननद से परेशान बहू, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दहेज न मिलने के कारण पत्नी समेत पति को भी घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है
आजमगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दहेज न मिलने के कारण पत्नी समेत पति को भी घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। पीड़ित दंपति ने मामले में कार्रवाई कर उनको अपने घर में सुरक्षित रखवाने की गुहार एसपी से लगाई है।
शहर कोतवाली के असिफगंज मुहल्ला निवासिनी शिवानी गुप्ता और उसके पति देवेंद्र गुप्ता ने अपने ही परिवार पर आरोप लगाया है। शिवानी गुप्ता ने बताया कि उसका मायका खुटहन जौनपुर में है। उसका विवाह देवेंद्र गुप्ता से वर्ष 2015 में हुआ था। हरसंभव दान दहेज दिया गया था लेकिन तभी से सास सावित्री व ननद प्रीति पांच लाख रुपए की और डिमांड कर दी।
इसके बाद लगातार प्रताड़ना शुरु कर दिया। यहां तक कि अपनी पत्नी का पक्ष लेने पर पति के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। मारपीट कर घर से निकाल देने की धमकी दी जाती रही। यहां तक कि देवेंद्र को उसके बड़े भाई की तरह हत्या कर दी जाएगी। दो वर्ष पूर्व सभी जेवर, कपड़ा लत्ता छीन कर भागा दिया जिसपर पीड़िता अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची के साथ मायका में रह रही है। लगातार प्रॉपर्टी व दुकान से बेदखल करने की धमकी घर वालों की तरफ से दी जाती है।
बाइट:-शिवानी गुप्ता (पीड़िता बहु)
बाइट:- देवेंद्र गुप्ता (पीड़ित बेटा)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :