आजमगढ़: तेरहवीं संस्कार में बार-बालाओं का डांस, दर्जनों बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमकें
बार बालाओं का डांस जिसमें एक नहीं दो नहीं पूरे दर्जनों बार बालाओं ने देर रात तक इलाके के लोगों को बांधे रखा और अश्लील डांस अश्लील इशारे और पैसे रुपए लेने का कार्यक्रम चलता रहा।
आजमगढ़ सिधारी थाना अंतर्गत नरौली कस्बे में एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 110 वर्ष थी की मौत के बाद तेरही संस्कार के दौरान आयोजकों ने स्टेज बनाकर बकायदा आर्केस्ट्रा और बार बालाओं (baar girls) का डांस कराया।
अश्लील इशारे और पैसे रुपए लेने का कार्यक्रम चलता रहा
बार-बालाओं (baar girls) का डांस जिसमें एक नहीं दो नहीं पूरे दर्जनों बार-बालाओं ने देर रात तक इलाके के लोगों को बांधे रखा और अश्लील डांस अश्लील इशारे और पैसे रुपए लेने का कार्यक्रम चलता रहा।
देर रात तक चल रहे इस डांस को रोक भी दिया गया
कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता डांस देखने क्या बुजुर्ग क्या नौजवान यहीं नहीं छोटे-छोटे बच्चे भी देर रात तक इस कार्यक्रम को देखते रहे इस कार्यक्रम की सूचना जब स्थानीय पुलिस को लगी तो देर रात तक चल रहे इस डांस को रोक भी दिया गया।
यह भी पढ़ें- लाल किले हिंसा के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खोले कई राज़, बताया कैसे की गई थी प्लानिंग
पुलिस की इस कार्रवाई की भी चर्चा इलाके में है इस पूरे प्रकरण पर हालांकि पुलिस ने यह बताया है कि इस कार्यक्रम के दौरान भीड़ और धारा 144का उलंघन पर भीड़ को भी भगाया गया।
अश्लील डांस और जमकर जुटी भीड़ को पुलिस ने रोका
वही आयोजकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है देर रात होने के कारण इस कार्यक्रम की चर्चा इलाके में अब जोरों पर है कि तेरही में हो रहे अश्लील डांस और जमकर जुटी भीड़ को पुलिस ने रोका।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :