आजमगढ़: बीएड परीक्षा को लेकर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर जनपद में सुबह से ही गहमागहमी का दौर रहा। भारी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने से सुबह से ही सड़कों पर जाम की भी स्थिति थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर जनपद में सुबह से ही गहमागहमी का दौर रहा। भारी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने से सुबह से ही सड़कों पर जाम की भी स्थिति थी।
चौराहों से लेकर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी परीक्षा की शुचिता को बनाने के लिए प्रशासन के साथ एसटीएफ की भी निगरानी जारी थी।
दो पालियों में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 62 केंद्र बनाए गए हैं और 26 हजार परीक्षार्थियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एक केंद्र पर सबसे अधिक 500 और सबसे कम 300 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। शहर के प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि विश्वविद्यालय व शासन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और कोविड- नियमों का पालन करते हुए केंद्र पर व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि उनके यहां 4 ब्लॉक में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हर ब्लाक में 500 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई है। हालांकि कई परीक्षार्थी किन्ही कारणों से शामिल भी नहीं हो सके।
रिपोर्ट-अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :