आजमगढ़: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 4 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में निजामाबाद तहसील के खरेवां ग्राम के वनवासियों (मुसहर) जाति लोगों के आबादी स्थित जमीन को अन्य ग्राम सभा के लोगों के नाम से पट्टा कर वनवासी लोगों के मकान को प्रशासन द्वारा ध्वस्त करने के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए।

आजमगढ़:- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में निजामाबाद तहसील के खरेवां ग्राम के वनवासियों (मुसहर) जाति लोगों के आबादी स्थित जमीन को अन्य ग्राम सभा के लोगों के नाम से पट्टा कर वनवासी लोगों के मकान को प्रशासन द्वारा ध्वस्त करने के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर धरना दिया और 4 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ से सौंपा।जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में दलितों महादलितो के ऊपर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं दलितों की हितेषी बनने वाली बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती शांत है।आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत खरेवां ब्लाक मिर्जापुर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ में बनवासी लोगों का पुश्तैनी मकान है जिसमें 5 पीढ़ियों से उपरोक्त लोग निवास कर रहे हैं।

जिसमें कुछ मकान आवास योजना के अंतर्गत भी निर्मित है उपरोक्त स्थान का पट्टा दूसरे गांव के लोगों को अवैधानिक तरीके से कर दिया गया है। जिसमे से प्रशासन वनवासी समाज के कुछ लोगों के मकान का ध्वस्तीकरण कर चुका है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है तत्काल वनवासी समाज के लोगों के मकान का ध्वस्तीकरण रोका जाये। उनके ध्वस्त किए गए मकानों का मुआवजा तत्काल दिया जाये। दूसरे गांव के लोगों को किया गया जमीन का पट्टा तत्काल निरस्त किया जाये। दोषी अधिकारीयों कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाये। मांगे पूरी ना होने की दशा में कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता, आजमगढ़ 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button