आजमगढ़ : डेंगू से हालत होते भयावह, अब तक 5 मरीज संक्रमित हो चुके

चीफ मेडिकल ऑफिसर बोले बाहर से संक्रमित होकर इलाज कराने आए हैं मरीज, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार

जिले में डेंगू (dengue) ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 5 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित मरीजों में 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। जबकि 2 मरीजों का इलाज जिले के चंक्रपाणिपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। CMO डॉ आईएन तिवारी ने बताया कि 3 संक्रमित मरीजों में से 1 मरीज BHU रिफर कर दिया गया है।

चीफ मेडिकल ऑफिसर बोले

CMO का कहना है कि जो भी मरीज संक्रमित पाए गए है। वह सभी मरीज बाहर से अपना इलाज कराने आए है। इसके साथ ही किसी भी मरीज की हालत अभी गड़बड़ नही है। डॉक्टरों की टीम मरीजों पर नजर रखे हुए है। प्रदेश के कई जनपदों में हालात किस कदर बेकाबू हो रहे है। इससे समझा जा सकता है कि यदि समय रहते स्वास्थ्य विभाग ध्यान नही देगा तो संभालना मुश्किल होगा।

मरीजों का आकड़ा

जिले में 3 और डेंगू मरीजों के संक्रमण की रिपोर्ट सोमवार रात 10 बजे आई। इससे पूर्व 2 मरीज जून जुलाई माह में संक्रमित होकर ठीक भी हो गए है। CMO का कहना है कि 1 मरीज जौनपुर से आया है, जबकि 1 मरीज लखनऊ से व 1 मरीज दिल्ली से आया है। जिले के 1 मरीज को छोड़कर सभी संक्रमित मरीज बाहर से आए है।

 

इंद्र नारायण तिवारी ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ )

साथ ही सीएचसी-पीएचसी पर रैपिड किट से जांच की जा रही है। अस्पताल में मरीजों के लिए डेंगू वार्ड बनाया गया है। CMO का कहना है कि जो भी मरीज संक्रमित मिले हैं, उनकी स्थिति नार्मल है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

रिपोर्टर : अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button