आजमगढ़ : अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय की मनाई गई जयंती

आजमगढ़ जिले के भाजपा नगर कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई।

आजमगढ़ जिले के भाजपा नगर कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आज आजमगढ़ नगर कार्यालय पर अटल बिहारी बाजपेई की 96 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान लोगों ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने काफी संघर्ष करते हुए प्रधानमंत्री बने और उनका जो सपना था उन्होंने साकार किया और जो भी उनके अधूरे सपने हैं वह अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि वह 2022 में पुनः भाजपा की सरकार बनाकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का काम करेंगे।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button