आजमगढ़ : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो दिवसीय कृषि गोष्ठी मेले का आयोजन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उद्यान विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 17 व 18 दिसंबर 2020 में दो दिवसीय कृषि गोष्ठी मेले का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में उद्यान विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 17 व 18 दिसंबर 2020 में दो दिवसीय कृषि गोष्ठी मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि ध्रुव सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा के तत्वधान में किया गया।
इस आयोजन में मनोहर सिंह उप निदेशक उद्यान आजमगढ़ मंडल मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कार्यकारी, मत्स्य वन अधिकारी दिनेश सिंह, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र कोटा के वैज्ञानिक गढ़ सैकड़ों कृषक एग्रो इफको किसको आदि विभागों ने स्टाल लगाए।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में हाइकोर्ट ने अवमानना के दोषी अधिकारियों को किया तलब
साथ ही तकनीकी जानकारी, उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी, उप निदेशक उद्यान आजमगढ़, मंडल आजमगढ़ द्वारा बताई गई। इसके अतिरिक्त कृषि गणना, कृषि भूमि संरक्षण विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान कराई गई। बता दें कि इस आयोजन का मंच संचालन कमला सिंह ने किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :