आजमगढ़ : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, बस अड्डे के सामने बने पिंक शौचालय के आड़ में अवैध अतिक्रमण हटा
आजमगढ़ रोडवेज परिसर के सामने पिंक शौचालय का निर्माण किया गया। इसी पिंक शौचालय की आड़ में कुछ लोगों द्वारा रोडवेज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान बना ली गई।
आजमगढ़ रोडवेज परिसर के सामने पिंक शौचालय का निर्माण किया गया। इसी पिंक शौचालय की आड़ में कुछ लोगों द्वारा रोडवेज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान बना ली गई।
ये भी पढ़ें- CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला
इस बात की शिकायत परिवहन निगम द्वारा जिला प्रशासन से की गई कि नगरपालिका की मिलीभगत से उसकी जमीन पर अवैध रूप से दुकान बनाकर कब्जा कर लिया है।
इस मामले की जांच उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर गौरव कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी के जरिए अतिक्रमण को हटवाया। एसडीएम के अनुसार जिसने कब्ज़ा किया वह खुद हटा रहे हैं। वहीं बवाली मोड़ से हरबंशपुर पुल तक भी कई अतिक्रमण को हटाया गया।
रिपोर्टर-अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :