आजमगढ़: प्रधानी के दावेदार पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को सुबह करीब 10:00 बजे एक बार फिर जनपद तब दहल उठा, जब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में सरेआम दौड़ाकर एक अधेड़ को गोली मार दी गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बदमाशों ने मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, दिलीप उर्फ बबलू गिरी (45) की बदमाशों ने गोली मारकर उस समय हत्या कर दी, जब दिलीप उर्फ बबलू गिरी सैलून की दुकान के बाहर खड़ा था।

ये भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Azamgarh-मौके से फरार हुए हमलावर

बताया जा रहा है कि सैलून में एक पूर्व प्रधान बैठे हुए थे। हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार होने के हो गए। घटना के बाद सनसनी मच गई और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

छानबीन में जुटी Azamgarh पुलिस

आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शक के आधार पर हत्या करने को लेकर पड़ोसी के घर पर तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के गढ़ में सपा प्रत्याशियों की जीत को अखिलेश यादव ने बताया महत्वपूर्ण, बोले- ईवीएम मशीन पर…

यह भी पढ़ें : सपा प्रमुख के निर्देश पर तीसरे दिन भी जारी रही प्रदेश व्यापी किसान साइकिल यात्रा

4 वर्ष पूर्व हुए एक हत्या के मामले में नामजद मृतक

आजमगढ़ (Azamgarh) के एसपी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक दिलीप उर्फ बबलू गिरी 4 वर्ष पूर्व दिनेश गिरी की हत्या के मामले में नामजद थे। परिजनों का आरोप है कि उसी हत्या का बदला लेने के लिए बगल के घरवालों ने दिलीप उर्फ बबलू गिरी की गोली मारकर हत्या की है।

Related Articles

Back to top button