आजमगढ़ : राम घाट बड़ा गणेश मंदिर पर गणपति बप्पा का जोरदर स्वागत

आजमगढ़ : गणेश चतुर्दशी के दिन ऐतिहासिक दक्षिण मुखी मूंगा गणेश मंदिर में भव्य आरती पूजन किया गया

आजमगढ़ गणेश चतुर्दशी के दिन आज ऐतिहासिक दक्षिण मुखी मूंगा गणेश मंदिर में भव्य आरती पूजन के साथ दर्शन करने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला दक्षिण मुखी मूंगा गणेश मंदिर(temple) का पौराणिक इतिहास भी है।

मौजूद अयोध्या से वनवास को जाते समय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने गणेश मंदिर की स्थापना की थी, जो राम घाट पर बड़ा गणेश मंदिर के नाम से मशहूर है। इस मंदिर की चर्चा वेद और पुराण में भी अंकित है।

ऐतिहासिक और पवित्र स्थल होने के कारण दूर-दूर से यहां श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने आते हैं और आज गणेश चतुर्दशी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

यहां के महंत का कहना है कि ऐतिहासिक मंदिर जो आजमगढ़ के तमसा नदी के किनारे राम घाट पर स्थित है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कर कमलों द्वारा स्थापित किया गया है।

जिसकी चर्चा भी पुराणों में दर्ज है बप्पा के दरबार में जो भी आता है बप्पा सब का अपने आशीर्वाद से फलित करते हैं और आज गणेश चतुर्दशी के दिन इन का भव्य श्रृंगार आरती पूजन अर्चन किया जा रहा है जो लगातार 10 दिन तक चलेगा।

 

रिपोर्ट – अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button