आज़मगढ़: ब्‍लाक प्रमुख पद का चुनाव 22 विकास खंडों में 2103 बीडीसी सदस्य करेंगे मताधिकार

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। आज़मगढ़ में 22 विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए हाेने वाले चुनाव की अधिसूचना के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया तो चुनावी सियासत भी गर्म हो गई है। जिले के 22 विकास खंडों के ब्लाक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ब्लाक मुख्यालयों पर मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी।

जनपद आजमगढ़ में 22 ब्लाक प्रमुख पद के लिए क्षेत्र पंचायत ठेकमा व मेंहनगर (अनुसूचित जाति महिला), लालगंज, जहानागंज व तरवां (अनुसूचित जाति), महराजगंज व तहबरपुर (पिछड़ी जाति महिला), हरैया, पल्हनी, कोयलसा व मार्टीनगंज (पिछड़ी जाति), बिलरियागंज, मिर्जापुर, फूलपुर व अहरौला (महिला), अजमतगढ़, मुहम्मदपुर, रानी की सराय, पवई, सठियांव, अतरौलिया व पल्हना (अनारक्षित) है।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button