आजमगढ़ : 192 रिक्रूट आरक्षी परीक्षा उत्तीर्ण कर बने यूपी पीएसी का हिस्सा
मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा परेड की सलामी ली गयी तथा परेड में सम्मिलित 08 टोलियों का निरीक्षण किया गया।
आजमगढ़: पुलिस लाइन परिसर में 192 पुरूष रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण 13 जनवारी 2022 से चल रहा था, आधारभूत प्रशिक्षण मे जेटीसी वाहिनी गोरखपुर से आये रिक्रूट आरक्षियों के 06 मांह का आधारभूत प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में प्रारम्भ हुआ था। 06 माह के आधारभूत प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को अन्तः कक्षीय तथा बाह्य-कक्षीय विषयों का गहन अनुशासित प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन्स परिसर में भव्य दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा परेड की सलामी ली गयी तथा परेड में सम्मिलित 08 टोलियों का निरीक्षण किया गया।
शपथ की दिलाई गयी शपथ
साथ ही 192 रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराते हुए सेवा की शपथ दिलाई गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा रिक्रुट आरक्षियों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहनें, सदैव अनुशासित रहनें तथा जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाये भी दी गयी। अन्तः व बाह्य परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर कुल 30 रिक्रुट आरक्षियों को प्रशस्ति-प्रत्र/पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरस्कार पाने वालों में प्रथम परेड कमाण्डर-राकेश गुप्ता,द्वितीय परेड कमाण्डर-मो0 दिलनवाज, तृतीय परेड कमाण्डर-आकाश
किया गया पुरस्कार प्रदान
भारती, अन्तः कक्षीय विषय में सर्वांग सर्वाेत्तम प्रदुम्न चौरसिया,बाह्य कक्षीय सम्पूर्ण विषय में सर्वाेत्तम (आई.टी.-पी.टी.)- आकाश कुमार गौंड, टोली का सबसे अच्छा प्रदर्शन पर आईटीआई ओमप्रकाश यादव, टोली का सबसे अच्छा प्रदर्शन पर पीटीआई हिदायतुल्ला को पुरस्कार, अन्तः कक्षीय विषय में उ0नि0 अध्यापक ओम प्रकाश, साक्षात्कार में सर्वांग सर्वाेत्तम इन्द्रजीत सिंह, आरटीसी का सकुशल अनुशासित संचालन हेतु उ0नि0स0पु0 राकेश कुमार सिंह व दीक्षान्त परेड समारोह में कु0 सीमा भारती श्रीवास्तव व मो0 आरिफ नसीम को उद्घोषक का पुरस्कार प्रदान किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :