आजमगढ़ : 17 ब्लॉकों में 49 प्रमुखी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1595 करेंगे मतदाता…
जनपद आजमगढ़ में 22 ब्लॉक में 5 निर्विरोध प्रमुख चुने जाने के बाद अब 17 ब्लॉकों में चुनाव हो रहे हैं। नामांकन के बाद जनपद में कल 7 ब्लॉकों के 9 प्रत्याशियों की जांच व नाम वापसी के बाद अब 49 प्रमुख प्रत्याशियों की दावेदारी है।
जनपद आजमगढ़ में 22 ब्लॉक में 5 निर्विरोध प्रमुख चुने जाने के बाद अब 17 ब्लॉकों में चुनाव हो रहे हैं। नामांकन के बाद जनपद में कल 7 ब्लॉकों के 9 प्रत्याशियों की जांच व नाम वापसी के बाद अब 49 प्रमुख प्रत्याशियों की दावेदारी है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया, ब्लाकवार जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। वहीं पूरे जिले में धारा-144 लागू है। मतदान व मतगणना के समय मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने बताया कि बैरिकेडिंग कर मतदाता की ही अनुमति दी जा रही है, क्षेत्र में सभी जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब पार्टियां ब्लाक प्रमुख के पदों पर अपने ताल ठोक रहे हैं। बात करें जनपद आजमगढ़ में तो 22 ब्लॉक में 5 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए, जिसमें अमला देवी-समाजवादी पार्टी-ब्लाक लालगंज से निर्विरोध, अर्चना यादव-समाजवादी पार्टी-ब्लाक फूलपुर से निर्विरोध, मतानु राम-बीजेपी-ब्लॉक तरवां से निर्विरोध, मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू-बीजेपी पार्टी से-ब्लॉक अजमतगढ़ निर्विरोध, दुर्गावती देवी-निर्दल-ब्लॉक ठेकमा से निर्विरोध चुनने के बाद जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर प्रमाण पत्र दे दिया गया। आजमगढ़ जिले में आज 17 ब्लॉकों में 11 बजे से शुरु होकर 3 बजे तक होंगे, 49 प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1595 मतदाता करेंगे। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय पर मतो की गणना होगी। वहीं इस बार प्रत्याशियों के जीत की घोषणा एवं उनको प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय से वितरित किया जाएगा। देखना है कि मतगणना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होेने वाली सपा इसमें भी बढ़त बनाएगी या फिर करारी हार का सामना करने वाली सस्तारूढ़ भाजपा अपना परचम लहराएगी।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :