आजम खां को बरेली जेल से सीतापुर जेल किया गया शिफ्ट

The UP Khabar

सीतापुर : Azam Khan अपडेट-आज आजम खां को बरेली जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया। आजम खां को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 11 बजे सीतापुर जेल लाया गया। शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी कराने का आदेश कल रात सीतापुर जेल प्रसाशन को मिला।अब आजम खां व पत्नी बेटे सहित सभी की पेशी सीतापुर जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी।

आज़म खान को कल बरेली जिला जेल में किया गया शिफ्ट। आज़म खान को कड़ी सुरक्षा में रामपुर कोर्ट में पेश करने के बाद लाया गया बरेली आज़म को अकेले लाया गया जिला जेल. आज़म की पत्नी और बेटे को भेजा गया सीतापुर जेल।

आपको बता दें की कल ही रामपुर कोर्ट  ने सपा नेता की जेल शिफ्टिंग की याचिका को ख़ारिज किया था.

सीतापुर जेल में बंद धोखाधड़ी के मामले में सामाजवादी पार्टी (SP) सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला की जेल शिफ्टिंग याचिका ख़ारिज हो गयी थी.

अदालत ने जेल शिफ्टिंग को लेकर दाखिल आपत्ति खारिज कर दी थी। उसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सीतापुर जेल में ही रहेंगे सपा सांसद आज़म खां और उनके बेटे। यह मुकदमा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण बनवाने को लेकर है। कोर्ट ने इसी मुकदमे में हाजिर न होने पर तीनों की कुर्की के आदेश दिए थे।

सांसद, उनकी पत्नी और बेटे ने धोखाधड़ी के मामले में 26 फरवरी, 2020 को सरेंडर किया था। तीनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार रामपुर भेज दिया था। सुबह पांच बजे 27 फरवरी, 2020 की ही तीनों काे सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया था।

Related Articles

Back to top button